जालंधर : 21 जून : आज विश्व योग दिवस के अवसर पर जहां दुनिया भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में जालंधर के नूरमहल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार के कानून मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल एवं भारतीय जनता पार्टी पंजाब के महासचिव राजेश बागा विशेष रूप से शामिल हुए और योग किया। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष पंकज ढींगरा, सुशील शर्मा, रंजीत पवार आदि उपस्थित थे।
अर्जुन मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि, ‘योग रखे निरोग’। उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। दृढ़ मन, सावधानी से और लगातार किया गया योग, बड़ी बड़ी बीमारियों के लिए एक शुद्ध दवा बन सकता है। उन्होंने सभी को योग करने का आह्वान किया।
अर्जुन मेघवाल और राजेश बागा ने नूरमहल में योग दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल, किया योग।
arjun-meghwal-and-rajesh-ba