ब्यूरो : जालंधर पहुंची अनमोल गगन मान मिनिस्टर ऑफ पंजाब सरकार कैंट हलके में इंडस्ट्रीज श्री दीपक बाली जी के साथ मीटिंग की जहां पर बड़े इंडस्ट्रीज भी शामिल रहे | मीटिंग दौरान फोकल प्वाइंट का इन हाउसमेट मुद्दा भी उठाया गया और इंडस्ट्री को नए रूप में बदलने के लिए काफी लंबी बातचीत चली जिसमें कि इंडस्ट्री की पॉलिसी नई और पुरानी पॉलिसी को लेकर भी कई खास बातें की गई| मीटिंग दौरान नई इंडस्ट्री लगाने पर सीएलयू और एनओसी लेकर देने का मुद्दा भी काफी मुख्य तौर पर रखा गया |
इंडस्ट्री के काम में तेजी लाने के लिए भी मुद्दे पर बात हुई कि जो रुके हुए काम इंडस्ट्री के वह भी जल्द से जल्द पूरे किए जाएं और शहर की साफ-सफाई और ग्रीनरी को लेकर भी चर्चा की गई | मीटिंग दौरान जालंधर के बहुत बड़े बड़े इंडस्ट्रीज शामिल हुए जिसमें कि नरेंद्र सिंह सग्गू जी प्रेसिडेंट ऑफ फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,तेजेंद्र सिंह बंसल प्रेसिडेंट ऑफ उद्योग नगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ,सुनील शर्मा प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया,नितिन कपूर ,जनरल सिंह रंधावा, जसमीत राणा ,अमित मल्होत्रा ,राजकुमार लंबा ,अजीत सिंह विरदी ,सीए अनुज बंसल, भूपेंद्र पाल सिंह, राजीव मित्तल ,राजन चोपड़ा ,अरविन्द गुप्ता संजीव जुनेजा भी शामिल रहे |