Amritsar News: 10 हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़ा

amritsar-news-asi-gir-taking-bribe-of-10-thousand

60
0

Amritsar News शिकायतकर्ता ने थाना विजीलेंस रेंज अमृतसर में पहुंच कर शिकायत की कि उसके और अन्यों के खिलाफ चाटीविंड थाने में दर्ज मामले में हाईकोर्ट से रैगुलर जमानत करवाने के बदले एएसआई भुपिंदर सिंह ने उससे रिश्वत की मांग की। एएसआई इस मामले का जांच अधिकारी था।

अमृतसरः विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने थाना चाटीविंड में तैनात एएसआई (एलआर) भुपिंदर सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को सरवन सिंह निवासी गांव गुरवाली की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने थाना विजीलेंस रेंज अमृतसर में पहुंच कर शिकायत की है कि उसके और अन्यों के खिलाफ चाटीविंड थाने में आईपीसी की धारा 323, 379-ए, 427, 452, 506, 148 व 149 के तहत 13 फरवरी 2023 को दर्ज मामले में हाईकोर्ट से रैगुलर जमानत करवाने के बदले एएसआई भुपिंदर सिंह ने उससे 10,000 रूपये रिश्वत की मांग की, क्योंकि एएसआई इस मामले का जांच अधिकारी था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की अमृतसर रेंज की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में उक्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में उक्त एएसआई के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरों में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गाय है। मामले की आगामी जांच जारी है।