जालंधर की सेशन कोर्ट में आज अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्या केस में आरोपियों को पेश किया गया। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी फतेह सिंह,अमित डागर, विकास माल्या, कौशल सहित एक अन्य आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। बता दें कि फतेह सिंह को अमृतसर से 3 आरोपियों को तिहाड़ जेल से लाया गया है।
बता दें कि इस केस में डॉक्टर राजेंद्र सचिन और महिला मनजोत कौर को पहले ही जमानत मिली थी लेकिन तारीख होने के चलते आज वह भी मान्य अदालत में पेश हुए। माननीय अदालत ने इस महीने की 21 तारीख को आरोपियों को अदालत में पेश होने के आदेश दिए है।