पंजाब में तूफान और तेज बारिश का Alert, जानें कब और कैसा रहेगा हाल

59
0

पंजाब डेस्क: पंजाब- हरियाणा में तापमान क्रमशः 43-44 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है, जिससे जनता का हाल बेहाल है और लू के थपेड़ों से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं। लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योंकि पंजाब-हरियाणा सहित कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है।

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी किए पूर्वानुमान के मुताबिक 10 से 13 मई तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तूफान व तेज  बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल में मंडी सहित कई आसपास के इलाकों में वीरवार देर रात को बारिश ने दस्तक दे दी थी। इसी तरह पंजाब- हरियाणा के मौसम में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से पंजाब व हरियाणा में गर्मी ने हालात खराब कर रखे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि मई के बीच तापमान का 43-44 डिग्री तक पहुंचना भीषण गर्मी के संकेत दे रहा है। इसके चलते लोगों को इस बार भारी परेशानियां पेश आएंगी।