पटियालाः यहां के गांव जस्सोवाल के नजदीक पड़ते रोंगला हैड नजदीक भाखड़ा नहर में दरार पड़ रही है। अगर इस दरार को समय रहते ना पूरा किया तो हालात बेहद गंभीर हो सकते है। अगर यह दरार बढ़ती गई तो पटियाला तक खतरे में आ सकता है, क्योंकि इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक 10 फीट के करीब मिट्टी गिरनी शुरू हो गई है, जिसके चलते आस-पास के गांवों में काफी खौफ का मंजर है। गांव वासियों ने कहा कि अगर समय रहते हालात काबू ना पाए गए तो भारी नुक्सान हो सकता है।
दरार भरने का काम शुरू किया
उधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कल रात मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस बीच उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों से बात की और दरार भरने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि दरार भरने का काम शुरू कर दिया गया है, जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।