AGTF की बड़ी सफलता, डेरा प्रेमी हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर Harpreet Singh गिरफ्तार

agtf-big-success-camping-lovers

46
0

चंडीगढ़ : कोटकपूरा के डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह मर्डर केस में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी सहयोगी और डेरा प्रेमी हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 10 नवंबर 2022 को छह गैंगस्टरों ने प्रदीप सिंह की हत्या की थी। आईपीसी, आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार अपराधियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।