AGTF ने Facebook पोस्ट के जरिये Karan Aujla और Sharry Mann को धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर जस्सा होशियारपुरिया को किया गिरफ्तार

57
0

चंडीगढ़ः पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए कुख्यात दविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर जस्सा होशियारपुरिया को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। फेसबुक पोस्ट के जरिये पंजाबी गायक करण औजला और शैरी मान को धमकियाँ देने के मामले में चर्चित अपराधी होशियारपुरिया को आज हिरासत में ले लिया गया। होशियारपुरिया की खतरनाक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एजीटीएफ की तेजी से कार्रवाई हुई, जिसमें उन्होंने लोकप्रिय पंजाबी कलाकारों को खत्म करने के इरादे की खुलेआम घोषणा की हैं। होशियारपुरिया ने ऑनलाइन धमकियों पर ही नहीं रुकते हुए गायकों के घरों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन पर हमला करने की भी योजना बनाई थी।