पंजाब डेस्कः पंजाब की भगवंत मान सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के तमाम प्रयास कर रही है। इसे लेकर कई तरह की योजनाओं पर काम किए जा रहे है। लेकिन इसी बीच सरकारी स्कूल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूली बच्चों की हरकत ने हर किसी को शर्मसार कर दिया है।
घटना लुधियाना के सरकारी स्कूल की करीब 2 महीने पहले की बताई जा रही है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे विद्यार्थी स्कूल के बैंच-बोर्ड तोड़ रहे है।वहीं यह सारी घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर अब स्कूल प्रिंसिपल ने पत्र लिखकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जारी पत्र में विद्यार्थियों के नाम देकर इनके खिलाफ बनती कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। साथ हीं स्कूल में किए गए नुक्सान की भरपाई की भी मांग की है।