पटियाला के बाद राजपुरा में भी बेअदबी की घटना आई सामने, युवक गिरफ्तार

55
0

पटियाला : गुरुद्वारा श्री दुखनिवारन साहिब में बेअदबी की घटना के बाद अब राजपुरा के केंद्रीय गुरुद्वारा श्री नवीन सिंह सभा में सुबह के करीब 7:30 बजे बेअदबी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक युवक बिना सिर ढके जूतों सहित गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ। उसे गुरुद्वारा साहिब स्थित बाबा जी के बीर साहिब में जाने से रोका लिया गया। बाद में गुरुद्वारा साहिब में मौजूद लोगों ने बेअदबी करने वाले युवक को रोका और पुलिस को सौंप दिया। बेअदबी करने वाले युवक की पहचान साहिल अरोड़ा के नाम से हुई है। जो CCTV कमरे में लाल टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है।