नकोदर में घर में अकेली सो रही महिला से छेड़छाड़ के बाद किया चाकू से वार

sleeping-alone-at-home-in-nakodar

131
0

जालंधर : नकोदर के नजदीकी गांव शंकर में एक युवक ने घर में अकेली सो रही महिला से छेड़छाड़ के बाद महिला द्वारा शोर मचाने पर चाकू से हमला कर दिया। युवक जाते समय 10 हजार रुपये भी चुरा कर ले गया। थाना सदर पुलिस ने आरोपी नवजोत सिंह, जो गांव शंकर का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर SHO सदर नकोदर गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने कहा कि आरोपी नवजोत सिंह को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ की जाएगी।