जालंधर : जिला जालंधर के नूरमहल थाने में गुटका साहब की बेअदबी का मामला सामने आया है।
इस बारे मे जानकारी देते हुए DSP सुखपाल ने बताया की उन्हें सूचना मिली की अमरप्रीत नामक व्यक्ति ने गुटका साहिब की बेअदबी करके अपनी मां को वीडियो बना कर भेजी। बेअदबी करने वाले शख्स ने कहा कि मां तू ये गुटका साहब साहिब पढ़ती थी, इसको मैंने जला दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह पता चला है कि इसका अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था, जिस कारण आरोपी द्वारा उक्त कदम उठाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 295 के तहत मामला दर्ज कर बनती कार्रवाई की जा रही है।