मन्नत अस्पताल के डॉक्टर के बेटे पर लगे गुंडागर्दी के आरोप, CCTV आई सामने

doctor of mannat hospital

73
0

जालंधर के मन्नत अस्पताल के डॉक्टर के बेटे पर गुंडागर्दी के गंभीर आरोप लगे है। यह आरोप कपड़ा व्यापारी हरदीप मक्कड़ ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मन्नत अस्पताल के डॉक्टर ललित कक्कड़ का बेटा 2 गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

पीड़ित ने बताया कि 23 सिंतबर को वह एक पार्टी में गए थे, जहां उसके कंजन भाई प्रियम चावला की ईशान कक्कड़ के साथ लड़ाई हुई थी और उसके पिता ने बात खत्म कर राजीनामा कर लिया था। लेकिन बीती देर रात हमारे साथ रंजिश निकालने की कोशिश की गई। हरदीप मक्कड़ ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। इस दौरान पीड़ित ने कहा कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो ईशान कक्कड़ उसका जिम्मेदार होगा।