रूपनगर : आम आदमी पार्टी के जगदेव सिंह भटोये म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मोरिंडा के नए प्रधान बनाए गए हैं। जगदेव सिंह भटोये के विपक्ष में गुरप्रीत कौर थी जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन था। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मोरिंडा के नए प्रधान के चुनाव में जगदीश सिंह को 9 वोट मिले जबकि गुरप्रीत कौर को सिर्फ 4 वोट हासिल हुए। वहीं अमृतपाल सिंह खट्टरा को वाइस प्रधान बनाया गया है।