Jalandhar : ‘डी’ नाम का शख्स बना गंदा धंधा करने वालों का सरगना

92
0

जालंधर : जालंधर में जहां पुलिस प्रशासन वैस्ट विधानसभा क्षेत्र में वयस्त है, वहीं शहर में गंदा धंधा करने वाले कुछ लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए जालंधर के माडल टाऊन में इस धंधे को चलाने वाले लोगों ने फिर से काम शुरू कर दिया है। आदर्श नगर के पास एक होटल में स्पा सैंटर चला रहे ‘डी’ नाम का एक व्यक्ति इन स्पा सैंटर मालिकों का सरगना बन गया है तथा वही इन स्पा सैंटर मालिकों को काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। यह ‘डी’ नाम का शख्स दावा कर रहा है कि उसकी पुलिस के कुछ उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग हो गई है तथा उन्हें स्पा सैंटर खोलने के लिए अनुमति मिल गई है। ऐसे में सवाल पैदा होता है कि यह स्पा सैंटर किसने बंद करवाए थे और अगर इस शख्स का दावा सही है तो आखिर किसके कहने पर सैंटर खोले गए। यह सब जांच का विषय है तथा संभवतः पुलिस अधिकारियों के नोटिस भी यह मामला आया होगा।