Manimajra में शराब के ठेके पर बहस के बाद हुई मारपीट, एक व्यक्ति का क़त्ल

manimajra-in-debate-on-liquor-contracts

111
0

चंडीगढ़ : मनीमाजरा में शराब के ठेके में मालिक के ही कारिंदों में शराब पीते वक्त किसी बात पर कहा सुनी को लेकर बहस हुई, जिसके बाद एक कारिंदे ने दूसरे कारिंदे जिसका नाम हेमंत पटेल बताया जा रहा है उसके सर पर कांच की बोतल मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में हेमंत को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया है।

एक और व्यक्ति की लाश मिली
वहीं दूसरी ओर मनीमाजरा में एक और अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है जिसके सर पर चोट लगी है। फ़िलहाल उसकी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम के बाद ही चीजें साफ होंगी।