अबोहर में मनोरंजन के नाम पर चल रहे मेले के बीच में टुटा झूला, बाल-बाल बचे लोग

55
0

अबोहर में मनोरंजन के नाम पर चल रहे मेले के बीच झूला टूटने की सुचना मिली है। बताया जा रहा है कि झूला जब जमीन से 30 फूट ऊपर गया तो वो अचानक टूट गया और निचे गिर गया जिससे झूले पर बैठे लोग बाल-बाल बचे। झूला गिरने से उसमे से सारा डीजल लिक हो गया गनीमत यह रही की झूले में आग नहीं लगी और किसी की जान नहीं गई। इतना सब होने के बाद लोगों ने अपने पैसे मांगे तो वहां हंगामा हो गया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों की जमकर कुटाई की।