उत्तर क्रांति ट्रेन के एसी डिब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

answer-revolution-train-k-s

75
0

आज सुबह उरमुर के कराला गांव के पास ट्रेन के एसी डिब्बे में आग लग गई, पठानकोट की ओर जा रही उत्तर क्रांति ट्रेन के एसी डिब्बे के नीचे से धुआं निकलने लगा। जैसे ही आग लगने की सूचना ड्राइवर को मिली। इसके बाद ड्राइवर ने
ट्रेन को रोक दी। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।