BBMB द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ‘‘एक तारीख – एक घंटा’’ एक विशाल सफाई अभियान का आयोजन

bbmb-by-cleanliness-only-service-a

102
0

चण्डीगढ़ः भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड को ‘‘एक तारीख – एक घंटा’’ नामक व्यापक स्वच्छता अभियान के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी भागीदारी की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हुई है। यह कार्यक्रम 01 अक्तूबर, 2023 को कई स्थानों पर होने वाला है, जो स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु बीबीएमबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

‘‘एक तारीख – एक घंटा’’ स्वच्छता अभियान एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और हमारे परिवेश को साफ रखने में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। बीबीएमबी जीवन की गुणवत्‍ता को बढ़ाने और हमारे समुदायों की भलाई सुनिश्चित करने में स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान के महत्‍व को पहचानता है।