पटियाला : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह आज पटियाला के माता कौशल्या सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में बन रहे इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी अस्पताल माता कौशल्या में एक इमरजेंसी वार्ड बनाया जा रहा है, जहां आने वाले मरीजों को देखा जाएगा। यहां हर समय स्टाफ मौजूद रहेगा। जब भी कोई मरीज आएगा तो उसे उसकी बीमारी के बारे में बताया जाएगा। 2 तारीख को इसे जनता को समर्पित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। इसके अलावा अस्पताल में 13 करोड़ 50 लाख के काम होने हैं, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।