Asian Games: निशानेबाज Sifat Kaur Samra ने जीता स्वर्ण और रजत पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई

asian-games-shooter-sifat-kaur-samra-wins-self

171
0

चंडीगढ़ : एशियाई खेलों में फरीदकोट की सिफत कौर समरा ने सिर्फ पंजाब ही नहीं पुरे देश का नाम रोशन किया है। सिफत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में व्यक्तिगत वर्ग में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण और टीम वर्ग में रजत पदक जीता।

वहीं पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने उनकी जीत पर बधाई दी है। मंत्री ने ट्वीट पर कहा, यह हमारे पंजाब के लिए गर्व की बात है कि फरीदकोट की सिफत कौर समरा ने आज एशियाई खेलों में भारत के लिए एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। सिफत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में व्यक्तिगत वर्ग में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण और टीम वर्ग में रजत पदक जीता। हमारे प्रतिभाशाली निशानेबाज को बधाई।