अमृतसर: गृहमंत्री Amit Shah की अध्यक्षता में आज होगी North Zone Council की अहम मीटिंग

amritsar-home-minister-amit-shah-in-charge

164
0

अमृतसर : अमृतसर में आज नॉर्थ ज़ोन काउंसिल की अहम मीटिंग होगी। जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। यह मीटिंग आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ को पंजाब की राजधानी बनाने का मुद्दा उठ सकता है। मीटिंग में पंजाब SYL का मुद्दा उठा सकता है। पंजाब यमुना से पानी की मांग कर सकता है। उझ नदी के पाकिस्तान जाते पानी का भी मुद्दा उठाया जा सकता है। पंजाब पाकिस्तान जाने वाले पानी के इस्तेमाल की मांग कर सकता है। बाहरी राज्यों में ज़मीन ख़रीदने की अनुमति की भी मांग हो सकती है।