Partap Bajwa द्वारा सरकार तोड़ने की बात पर CM Mann ने साधा निशाना

partap-bajwa-planned-to-dismantle-the-government

133
0

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, प्रताप बाजवा , आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार को तोड़ने की बात कर रहे हैं। मैं जानता हूं कि कांग्रेस ने आपकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर पानी फेर दिया था। मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं, आपके जैसे कुर्सी का तिकड़मबाज नहीं। हिम्मत है तो आलाकमान से बात करें।