चंडीगढ़ पुलिस ने हेरोइन सहित आरोपी किया काबू

chandigarh police seized heroin

101
0

चंडीगढ़ पुलिस को ड्रग सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ की एक टीम ने मुकेश कुमार नाम के एक ड्रग सप्लायर को पकड़ा और उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी को पलसोरा चौकी, चंडीगढ़ के पास गश्त के दौरान शक के आधार पर पकड़ा। जांच के दौरान उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि वह खुद नशे का आदी है और अमृतसर तथा आसपास के क्षेत्र से नशीला पदार्थ खरीदता था तथा नशेड़ी लोगों को ऊंचे दाम पर बेचता था। इस प्रकार आसानी से पैसा कमाता था। आरोपी मुकेश कुमार को माननीय जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और पुलिस रिमांड हासिल किया गया।