NRI सभा पंजाब प्रधान का चुनाव 5 जनवरी, 2024 को : मंत्री धालीवाल

nri-assembly-punjab-head-of-election-5

246
0

चंडीगढ़/जालंधर : पंजाब सरकार ने एनआरआई सभा पंजाब प्रधान का चुनाव कराने के लिए मंजूरी दे दी है। यह चुनाव 5 जनवरी, 2024 को करवाया जाएगा। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री के कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि पंजाब की एन.आर.आई. सभा राज्य के प्रवासी भारतीयों की भलाई के लिए राज्य सरकार की एक एजैंसी के तौर पर काम करती है। इस सभा के प्रधान का कार्यकाल मार्च, 2022 को समाप्त हो चुका है। ज्यादातर प्रवासी पंजाबी आम तौर पर दिसंबर महीने भारत आते हैं और वह मार्च तक यहां रहते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने का यह बिल्कुल सही समय है। मालूम हो कि एनआरआई सभा पंजाब की एक सोसायटी है जो पंजाब सरकार की मंजूरी से सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और मुख्यमंत्री पंजाब इस सभा के चीफ पैटर्न हैं। कमिश्नर जालंधर डिवीजन, सभा के चेयरमैन हैं जबकि राज्य के सभी डिप्टी कमिशनर एनआरआई सभा की जिला इकाइयों के चेयरमैन होते हैं।