पूर्व मंत्री टोहरा के घर पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, सीसीटीवी तस्वीरें आई सामने

at the house of ex-minister tohra

92
0

पंथ रतन जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा का पटियाला स्थित घर, जिसमें आज उनका परिवार रहता है, कल रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर हमला कर दिया, हमलावरों ने गेट को लात मारकर तोड़ने की कोशिश की और घर के अंदर ईंटें भी फेंकी गई। जिसकी शिकायत की गई गुरचरण सिंह टोहड़ा की ओर से मौजूदा थाने में दर्ज कराई गई और मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई।