चंडीगढ़ के Sahil Veer Singh का वेट लिफ्टिंग के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन

weight lift of sahil veer singh of chandigarh

224
0

चंडीगढ़ : वैसे तो पूरे पंजाब में नशे ने अपने पैर पसार लिए हैं, हर नौजवान नशे के दल दल में फंस गया है। वहीं इस कहावत को नौजवान साहिल वीर सिंह ने झूठा साबित कर दिया है। नाभा से चंडीगढ़ आया साहिल बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने लग गया। लगातार यह शौक इस हद तक बढ़ता गया कि चंडीगढ़ पहुंचने के बाद उसने 7 से 8 साल के बीच कई मुकाम हासिल किए और अब उसे पटाया, थाइलैंड में होने वाले मिस्टर एंड मिसेज यूनिवर्स 2023 में भारत के लिए खेलने के लिए चुना गया है।

साहिल वीर सिंह ने कहा कि वह शुरू से ही इस पद को पाने का इंतजार कर रहा था। साहिल ने आगे बताया कि इसके अलावा उन्होंने मिस्टर एशिया टॉप 5 रैंक, मिस्टर इंडिया, मिस्टर नॉर्थ इंडिया, मिस्टर हरियाणा, 5 साल मिस्टर चंडीगढ़ और 4 साल मिस्टर पंजाब जैसे पद हासिल किए हैं। इसके अलावा उसने कहा कि वह अपने देश भारत के लिए और मेहनत करेगा और जीत हासिल करेगा।