CM Mann से अब सीधे संपर्क में होंगे लोग, लॉन्च हुआ CMO WhatsApp Channel

get in direct touch with cm mann now

63
0

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ भी अब लोग सीधे संपर्क में होंगे। इसके लिए भगवंत मान ने CMO WhatsApp Channel लॉन्च किया है। दिल्ली के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री से भी देशभर से लोग डायरेक्ट जुड़ सकेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के संपर्क में रहने के लिए WhatsApp Channel को फॉलो करें। सीएम मान ने WhatsApp Channel पर सबसे पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस की तस्वीरें शेयर की।