एक और पंजाबी नौजवान की Canada में दिल का दौरा पड़ने से मौत

another punjabi young man in canada

142
0

पटियाला : कनाडा से हर दिन कोई न कोई पंजाबी नौजवानों की मौत की खबर सामने आती रहती है। कनाडा में बीते कई दिनों से नौजवानों को दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की खबर सामने आ रहीं हैं। वहीं अब एक और पंजाबी नौजवान जशनदीप सिंह की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का खबर मिली है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय जशनदीप पटियाला के खालसा मोहल्ले के पास अंगूरांवाली मस्जिद के पास रहने वाला बताया जा रहा हैं।