Big Breaking: पंजाब में यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, कईयों की मौ+त, कई डूबे

big-breaking-in-punjab-travellers-from-

113
0

पंजाब के जिला मुक्तसर कोटकपूरा रोड पर एक प्राइवेट बस नहर में गिर गई, जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही प्राइवेट कंपनी की बस झबेलवाली गांव के पास नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और तेज रफ्तार होने के कारण बस नहर में गिरी।

 शुरुआती जांच में करीब  4-5 लोगों की मौत जबकि कई यात्रियों के बहने की सूचना है। मौके पर पूरा गांव प्रशासन मौजूद है, जो लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। खबर लिखे जाने तक लोगों को बचाने का कार्य जारी है।