अब WhatsApp पर पूरे 31 लोगों को एक साथ कर सकेंगे Video Call, जल्द आ रहा New Useful Feature | Tech News

now up to 31 people on whatsapp together

246
0
  • WhatsApp कथित तौर पर 31 पार्टिसिपेन्ट्स तक के साथ ग्रुप कॉल्स करने के फीचर को टेस्ट कर रहा है।

  • कॉल्स टैब में नए बदलावों के साथ व्हाट्सएप यूजर्स संभावित तौर पर स्क्रीन पर कॉल लिंक्स को नहीं देख सकेंगे।

  • 31 लोगों के साथ ग्रुप कॉलिंग फीचर से यूजर्स को एक बड़े ग्रुप के साथ आसानी से कनेक्ट करने में मदद मिलेगी।

मेटा के स्वामित्व वाला इन्सटेन्ट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कथित तौर पर 31 पार्टिसिपेन्ट्स तक के साथ ग्रुप कॉल्स करने के फीचर को टेस्ट कर रहा है जिसके लिए कॉल्स टैब में छोटे-मोटे बदलाव किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अभी इसे एंड्रॉइड पर टेस्ट किया जा रहा है।