पूर्व STC करण सिंह प्रधान सुखबीर बादल की उपस्थिति में शिरोमणि अकाली दल में हुए शामिल

ex-stc-karan-singh-pradhan-pleasure

268
0

एस करण सिंह पूर्व ज्वाइंट एसटीसी, पंजाब आज शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया। उनकी पत्नी बीबी वनिंदर कौर लूंबा पहले से ही शतराना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की पूर्व विधायक हैं। श्री बादल ने एस करण सिंह को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया।