कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच में SIT का बड़ा खुलासा, आज होगी अदालत में सुनवाई

kotkapura-shooting-case

109
0

कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच में SIT का खुलासा,शिकायतकर्ता प्रदर्शनकारी अजीत सिंह के साथी प्रदर्शनकारी द्वारा गोली चलाकर किया गया घायल,पुलिस कर्मचारी से SLR छीनकर गोली चलाए जाने की चार्जशीट में जताई गई है आशंका, चार्जशीट में SIT तथ्यों का दिया विवरण,सीसीटीवी फुटेज की CD भी की गई अटैच,घटना वाले दिन प्रदर्शनकारियों ने 2 पुलिस कर्मचारियों से SLR छीनी थी और इन्हीं में एक SLR से प्रदर्शनकारी ने गोली चलाई जोकि अजीत सिंह को लगी। इस केस की आज अदालत में सुनवाई होगी।