ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रमुख उद्योगपति व सोनालीका के मालिक AS Mittal

tractor-and-mechanization

113
0

होशियारपुर : उद्योग निकाय, ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन  ने दिल्ली में अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित की। इस दौरान देश के प्रमुख उद्योगपति व सोनालीका उद्योग समूह के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नामित किया गया। उद्योग जगत के अनुभवी मित्तल ने टीएमए के पूर्व अध्यक्ष, महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म एंड इक्विपमेंट डिवीजन के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का का स्थान लिया। मित्तल ने वर्ष 2023-2025 के लिए कार्यभार ग्रहण किया।