चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने दो चोर किए काबू, भारी मात्रा में तांबा, पीतल बरामद

Chandigarh-Crime-Branch-Ne

112
0

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने चोरी में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों के नाम रंजीत सिंह और दर्शन बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आधी रात को चोरों ने प्लॉट नंबर 350, इंडस्ट्रीज़ एरिया, Ph.2, चंडीगढ़ में घुसकर तांबा, पीतल का स्क्रैप सामान और नकदी चुरा ली और प्लॉट में लगा डीवीआर भी ले गए। इस संबंध में मामन चंद पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रंजीत सिंह और दर्शन को 12 तारीख को शिव मंदिर पार्क मौली जागरां के पास से रेलवे रोड, चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 109.500 किग्रा (4 बैग) तांबा, 53.100 किग्रा (2 बैग) पीतल और 1,60,000/- नकद जिसमें से रंजीत से 81300/- रुपये और दर्शन से 80000/- रुपये बरामद किए हैं। कल इन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर इनका पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। मामले की जांच चल रही है।