सुखमीत डिप्टी Murder Case : गिरफ्तार Gangster दलबीर सिंह को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

sukhmeet-deputy-murder-case-arrested-gan

172
0

जालंधर : पूर्व कौंसलर सुखमीत सिंह डिप्टी मर्डर केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में जांच के दौरान गैंगस्टर दलबीर सिंह बीरा की कोई भूमिका सामने नहीं आई है जिसके चलते पुलिस ने उसे केस से डिस्चार्ज कर दिया है। इसके साथ ही खुलासा हुआ है कि पुनीत शर्मा और नरेंद्र लल्ली ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि जून 2021 में दिन-दिहाड़े पूर्व कौंसलर सुखमीत सिंह डिप्टी की गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दलबीर बीरा पुलिस को वांछित था। पुलिस ने बीते दिनों उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था जब वह विदेश जाने की कोशिश कर रहा था।