Jalandhar News: रैनक बाजार में 5 दुकानों के ताले तोड़ लाखों का सामान और कैश चोरी

jalandhar-news-5-shops-in-rank-market

166
0

जालंधर। महानगर के रैनक बाजार स्थित सैदां गेट में चोरों ने एक ही रात में 5 दुकानों को निशाना बनाया। चोर बुधवार तड़के साढ़े 5 बजे एसयूवी गाड़ी में आए, जिनके हाथों में हथियार थे। दुकानों के ताले तोड़कर अंदर घुसे और लाखों का सामान औरव कैश लेकर कर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। चोरों ने सैदां गेट से माई हीरा गेट के बीच 2 कपड़े की दुकान, एक कपड़े का शोरूम, एक मनी एक्सचेंज की दुकान में चोरी की। जिन दुकानों के शटर टूटे हैं उनके मालिकों को भी चोरी की घटना के बारे में तब पता चला, जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पांचों दुकानों में हुई चोरी का भी हिसाब-किताब जोड़ा जा रहा है कि किस दुकान से कितनी नकदी और सामान चोरी हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।