दुर्ग गैंग के गैंगस्टर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल व दूसरा गिरफ्तार

Durg-Gang-K-Gangsters

160
0

अमृतसर : अमृतसर देहात पुलिस ने दुर्ग गैंग के 2 गैंगस्टर को काबू किया है। एसएसपी अमृतसर देहात सतिदर सिंह ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ अमृतसर देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्गा गैंग से संबंधित गैंगस्टर हीरा सिंह और हरप्रीत सिंह हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जंडियाला गुरु में नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। दो गोलियां लगने से गैंगस्टर हीरा सिंह उर्फ डायमंड घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दूसरे आरोपी हरप्रीत सिंह को पुलिस ने घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों से हथियार और गोली सिक्का बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट दुर्ग गैंग के सदस्य हैं। पकड़े गए आरोपियों ने 18 और 19 अगस्त की देर रात जंडियाला गुरु में रामशरण उर्फ बाबा की गोलियां मारकर हत्या की थी। थाना जंडियाला गुरु में केस दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी तरह गांव भगवा में हत्या प्रयास के मामले में दोनों आरोपी वांटैड हैं। 16 जुलाई 2023 को थाना जंडियाला में केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा 11 सितंबर को पुलिस पर हमला करने का केस जंडियाला गुरु में दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से एक पिस्टल 32 बोर 4 जिंदा और तीन चली हुई गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं।