Patiala पुलिस ने 480 नशीली गोलियों के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

patiala-police-seized-480-intoxicating-pills

110
0

पटियाला जिले के हलका सनौर थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर सनौर थाने की पुलिस ने बदमाश की तलाश में गौशाला असरपुर रोड के पास घेराबंदी कर रखी थी। जहां मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों को शक के आधार पर रोका गया और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस को 480 नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपी करणवीर सिंह और संदीप सिंह को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।