अमृतसर के निंहग सिंह ने युवती के मारे थप्पड़, होटल के बाहर किया हंगामा

amritsar-of-ninhg-singh-ne-yu

122
0

अमृतसर : में देर रात एक निहंग सिंह द्वारा हंगामा करने की खबर सामने आई है जिसकी वीडियो पुलिस के पास पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार निहंग द्वारा होटल के बाहर एक युवती के थप्पड़ मारे गए हैं। निहंग ने लड़की पर आरोप लगाया है कि लड़कियां होटलों में जिस्म फिरोशी का धंधा करती हैं। अमृतसर में आने वाले टूरिस्ट को अपना शिकार बनाती हैं। मामला करीब सुबह 3 बजे  का बताया गया है।

उधर, वीडियो में युवतियों खुद ही खुलासा कर रही है कि कि उन्हें बुलाया गया है। जिक्रयोग्य है कि रोजाना श्री दरबार साहिब में संगत नतमस्तक होने आती है। श्री दरबार साहिब के आसपास काफी होटल बने हुई हैं जिन पर उक्त घिनौने काम करने के आरोप लगते आ रहे हैं जिसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को भी दी जाती रही है। एस.एच.ओ. द्वारा होटल के प्रबंधकों को काफी बार निर्देश भी जारी किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद होटलों में गलत काम होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी हुई है।