लुधियाना में नहर बरामद शव की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने लोगों से की ये अपील

body-recovered-in-ludhiana-canal

55
0

लुधियाना के संगोवाल गांव के पास नहर से एक शख्स का शव बरामद हुआ है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 30-40 साल है और उसके दाहिने हाथ पर बिच्छू का टैटू बना हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे रीति-रिवाज के साथ शव का अंतिम संस्कार कर दिया है और मृतक की पहचान कराने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को इस मृतक के बारे में जानकारी हो तो वह 9876800359 पर पुलिस को जरूर सूचित करें।