आज Ludhiana के साहनेवाल एयरपोर्ट से Delhi-NCR के लिए फिर से शुरू होगी उड़ान: CM Mann

today-ludhiana-k-sahnewal-airport

228
0

आज लुधियानावासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है…लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर के लिए उड़ान फिर से शुरू हो रही है…आज साहनेवाल एयरपोर्ट से हिंडन  के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। कोरोना काल में साहनेवाल से उड़ानें बंद कर दी गई थीं, जो दोबारा शुरू हो रही हैं अत्याधुनिक टर्मिनल वाला हलवारा हवाई अड्डा भी जल्द ही लुधियाना के लोगों को सौंप दिया जाएगा।