अमृतसर : कांग्रेस पार्टी को अमृतसर के जंडियाला गुरु से बड़ा झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की मौजूदगी में हलका जंडियाला गुरु के गांव बुट्टर खुर्द की समूह पंचायत ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सरपंच धरमिंदर सिंह, सदस्य पंचायत दिलबाग सिंह, गोबिंद सिंह, नौरंग सिंह, मंजीत कौर, प्रीत कौर, कश्मीर सिंह, थेंथल सिंह आप में शामिल हुए।
मंत्री हरभजन सिंह ETO की मौजूदगी में गांव बुट्टर खुर्द की समूह पंचायत कांग्रेस छोड़ AAP में हुई शामिल
minister-harbhajan-singh-eto-in-present