दुखद खबर: Canada में 36 घंटों में 3 पंजाबी नौजवानों की मौत

sad-news-in-canada-in-36-hours-pt 3

66
0

पटियाला : कनाडा में 36 घंटों के भीतर, पटियाला के पास के गांवों के 3 छात्रों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक नौजवानों में एक गांव खरौदी, सरहिंद रोड, पटियाला से है, दूसरा अमलोह से है और तीसरा सुरिंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह गिल गांव समाना के पास ककराला  का रहने वाला है। सुरिंदर कनाडा के ब्रैमटन में रहता था और कल रात ही उसने अपना पुराना घर बदलकर डाउनटाउन में एक नए घर में गया था, जहां पहली ही रात उसकी मृत्यु हो गई।