नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार मां-बेटे की 4,15,794 रुपये की ड्रग मनी जब्त

Arrested in drug smuggling case

102
0

जालंधर  : नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत 24 अगस्त को मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया था। क्राइम ब्रांच जालंधर देहात की विशेष पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 57 ग्राम हेरोइन, 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए थे। पुलिस ने मां जसविंदर कौर और बेटे प्रीत कुमार उर्फ ​​पीटा को को ग्राम तलहन से गिरफ्तार किया गया था

जांच के दौरान पता चला कि जसविंदर कौर और हरप्रीत कुमार उर्फ ​​पीता ने हेरोइन बेचकर कमाए पैसे को अपनी बेटी जसबीर कौर और उसकी सास मीतो के बैंक खातों में जमा कराया है। वहीं हेरोइन की खेप जालंधर शहर के रहने वाले यशपाल सिंह उर्फ ​​रिंकल उर्फ ​​विंकल पुत्र बलवीर सिंह निवासी धान मोहल्ला जालंधर ने हासिल की थी।

पुलिस ने जसबीर कौर और मीतो के बैंक खाते सीज करवा दिए हैं, जिसमें करीब 4 लाख 15 हजार 794 रुपए ड्रग मनी थी। उनकी संपत्ति का भी गहनता से अध्ययन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा यशपाल सिंह उर्फ ​​रिंकल उर्फ ​​विंकल और जसबीर कौर की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।