SOE के 23 छात्र Aditya-L1 के लॉन्च के बनेंगे गवाह: मंत्री Harjot Bains

soe-of-23-students-aditya-l1-launch-of-made

168
0

चंडीगढ़ : स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने की पहल के रूप में, पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के छात्रों को अंतरिक्ष मिशन के प्रक्षेपण को देखने के लिए भेज रही है। चंद्रयान 3 और पीएसएलवी-सी56 के सफल प्रक्षेपण के बाद, इसरो भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार है। स्कूल ऑफ एमिनेंस के 23 छात्र श्रीहरिकोटा से सौर मिशन के प्रक्षेपण के गवाह बनेंगे। इससे पहले कुल 81 छात्र इसरो द्वारा लॉन्च किए गए विभिन्न अंतरिक्ष अभियानों के प्रक्षेपण को देख चुके हैं।

पूर्व ट्विटर एक्स पर एक पोस्ट में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “घोषणा करते हुए खुशी हो रही है- पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस के 23 छात्र कल श्रीहरिकोटा से ADITYA-L1 के लॉन्च का गवाह बनेंगे। भगवंत मान सरकार सभी प्रक्षेपणों के लिए अपने सरकारी स्कूल के छात्रों को नियमित रूप से इसरो भेज रहा है।