कलयुगी बहू ने अपने ससुर की पीट-पीटकर की हत्या

Kalyugi-daughter-in-law-killed-her-father-in-law

66
0

इसी बीच गढ़संकर के अंतर्गत आने वाले गांव सैलां कलां में उस वक्त मातम का माहौल हो गया, जब एक कलयुगी बहू की उसके ससुर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसर सोहन सिंह पुत्र रखा सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी गांव सेला कलां में उनकी बहू सुखविंदर कौर द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने और रोक-टोक करने का मामला सामने आया है।

परिजनों के मुताबिक उनका बेटा रविंदर सिंह विदेश में रहता है और उसकी पत्नी सुखविंदर कौर उनके साथ रहती है और काफी समय से अपने ससुराल वालों को परेशान कर रही है. उन्होंने बताया कि आज जब वह अपने बच्चे को पीट रही थी तो उसकी सास महिंदर कौर ने रोका और उल्टा अपनी सास को ही पीटना शुरू कर दिया। जब उसके ससुर सोहन सिंह उसे बचाने के लिए आगे आया तो बहु ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा जहां उनकी मौत हो गई। उधर, इस मामले में थाना माहिलपुर के एएस गुरनेक सिंह ने कहा कि परिवार के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।