असम में हुई अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमका पंजाब का नाम, खिलाड़ियों ने जीते 6 मैडल

international-happened-in-assam

96
0

पंजाब के नौजवान अब अलग अलग तरह की खेलों में अपने परचम लहरा रहे है। इसी के चलते मार्शल आर्ट्स से जुड़ी वोविनम खेल जिस के अंतराष्ट्रीय मुकाबले असम में करवाए गए थे। पंजाब के कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया उन में से कपूरथला के 6 खिलाड़ियों ने अलग अलग वर्ग में सोने के तगमे समेत 5 अलग अलग मेडल जीते है। जिन का कपूरथला पहुंचने पर उनके कल्ब के साथियों और शहरवासियो ने स्वागत किया और शहर के अंदर एक मार्च निकाला गया। कल्ब के सदस्यो ने इस खास प्राप्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की उन्हे अपने खिलाड़ियों इस प्रदर्शन पर गर्व है और भविष्य में भी उन से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रखते है वही शानदार स्वागत पा कर नौजवान खिलाड़ी भी काफी उत्साहित थे ।