‘बिल लेआओ, इनाम पाओ’ योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं जालंधर वासी: DC Vishesh Sarangal

bill-get-reward-plan

183
0

जालंधर  : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज जालंधर के लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा टैक्स कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई एक विशेष पहल ‘बिल लेआओ, इनाम पाओ’ योजना का अधिकतम लाभ उठाने का न्योता दिया ।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को खरीद समय डीलरों से बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे सरकार का राजस्व बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को खरीद के समय डीलरों से बिल प्राप्त करने के लिए जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगी।

डिप्टी कमिश्नर ने जालंधर वासियों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने फोन पर ‘मेरा बिल’ ऐप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह करते हुए कहा कि उपभोक्ता ‘मेरा बिल’ ऐप पर खरीद बिल अपलोड करके लकी ड्रा में भाग ले सकते है तथा बिल का न्यूनतम मूल्य 200 रूपये होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जी.एस.टी पंजीकृत और अपंजीकृत डीलर बिल अपलोड कर सकते है और अपलोड किए गए बिलों से हर महीने की 7 तारीख को लकी ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों और शराब के बिक्री बिल ड्रा के लिए योग्य नहीं होंगे।

उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार प्रदेश में हर माह 290 इनाम दिए जाएँगे तथा प्रत्येक जिले में 10 पुरस्कार दिये जाएँगे। पुरस्कार वस्तु/सेवाओं के लिए चुकाए गए टैक्स के पांच गुना के बराबर होगा लेकिन अधिकतम मूल्य 10 हजार रुपये होगा। उन्होंने कहा कि विजेताओं की सूची टैक्स विभाग की वेबसाइट www.taxation.punjab.gov.in पर सांझा की जाएगी और विजेताओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने जिलावासियों को इस योजना का अधिक से अधिक हिस्सा बनने का न्योता देते हुए कहा कि टैक्स कानूनों के पालन का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाए।