लुधियाना नानकसर गुरुद्वारा के पास आटो में मिली लाश, हत्या की आशंका

Ludhiana-Nanaksar-Gurudwa

94
0

लुधियाना में आज वेरका मिल्क प्लांट के पास स्थित गुरुद्वारा नानकसर के पास एक आटो से लाश बरामद हुई। आटो में पड़ी लाश को किसी राहगीर ने देख कर शोर मचाया। जिस के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने लाश को सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस की ओर से फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है। हालांकि बाद में यह भी बात सामने आई है कि व्यक्ति की मौत का कारण नशा हो सकता है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। आटो में लाश मिलने के बाद इलाके में सहम का माहौल है।